आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है उसके लिए बहुत लोगो ने बहुत कुछ कुर्बान किया हैं सभी कार्यकर्ता को मिल कर आदरणीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी का सपना हर घर तिरंगा को पुरा करना हैं:-गोपाल शर्मा
पन्ना प्रमुख को साथ में ले कर मंडल अध्यक्ष घर घर जाए ओर सभी मिल कर इस कार्य को पूर्ण करे पन्ना प्रमुख का इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए:-रामचरण बोहरा
आज दिनांक 09 अगस्त को जिला अध्यक्ष जयपुर शहर कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पुरे देश मे हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जयपुर शहर भाजपा कार्यालय मे, जिला अध्यक्ष राघव शर्मा की अध्यक्षता मे “हर घर तिरंगा ” अभियान की तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित की गई.
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश सयोजक रामचरण जी बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य , अभियान के जिला सयोजक राजेश ताम्बी , सहसयोजक कैलाश जटवाड़ा सहित पार्टी की अन्य पदाधिकारी सभी मंडल अध्यक्ष सभी मोर्चों के सयोंजक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे
जिलाध्यक्ष राघव जी शर्मा ने “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाने के लिए कार्यसमितियों को बैठक बुलाने के लिए कहा
पूर्व सांसद व प्रदेश सयोजक “हर घर तिरंगा ” अभियान,
रामचरण बोहरा ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी ने तीसरी बार शपथ ली है और तीसरी बार ही “हर घर तिरंगा ” अभियान चल रहा है, इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला एवं मण्डल स्तर पर बैठक करें एवं सुनिश्चित करें हर घर हर व्यापारीक प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगे जिस से राष्ट्रप्रेम की भावना का जागरण हो एवं 12-13-14 तारीख़ को देश के वीर शहीदों एवं विभूतियों के स्मारको पर माल्यार्पण करें
सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा ने बताया की सिविल लाइन्स विधानसभा “हर घर तिरंगा “अभियान को सफल बनाने मे पीछे नहीं रहेगी.
एवं 15 अगस्त के अवसर पर सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन भी किया जायेगा