मंडला:-भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मध्यप्रदेश में हैं। शाह दोपहर करीब 12 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से मंडला पहुंचे। वे आज श्योपुर जिले में भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दोनों जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। मंडला में अमित शाह ने कहा कि- आपके आशीर्वाद के साथ ये जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी। ऐसी पांच यात्रा प्रदेश की 210 विधानसभा में घूमकर भोपाल जाएगी। आज दावे से कहने आया हूं। बंटाढार जी, दिग्विजय जी, कमलनाथ जी, आप सुन लो जब यात्रा खत्म होगी, तब 150 सीटों के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाएगी। कमलनाथ को करप्शन नाथ और दिग्विजय सिंह को बंटाढार कह कर संबोधित किया।
बीमारू राज्य बनाकर बंटाढार छोड़कर गए थे: अमित शाह
मंडला में अमित शाह ने कहा- मेरे हृदय के करीब रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों को नमस्कार। मां नर्मदा को प्रणाम। जिस प्रदेश से मैं आता हूं, वहां नर्मदा न पहुंचे तो हम गुजरात वाले कैसे जी सकते, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। गोंड राज्य की देवी रानी दुर्गावती को भी प्रणाम। दुर्गावती ने ऐसी देशभक्ति और वीरता का प्रदर्शन किया कि हम गुणगान करते रहें। उन्होंने रघुनाथ शाह और शंकर शाह को भी श्रद्धांजलि दी। कहा- इनका बलिदान पूरे देश के लिए प्रेरणा का श्रोत है।
मंडला को पूर्ण फंक्शनल साक्षर जिला घोषित किया गया है। हम आपका आशीर्वाद मांगने आए हैं। मप्र को बीमारू राज्य बनाकर बंटाढार छोड़कर गए थे। भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, बिना बिजली गरीबों का घर, बिना सिंचाई की खेती छोड़कर गए थे। भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने इसे बेमिसाल बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया। मप्र ने पेसा कानून को जमीन पर उतारने का काम किया है।
मैं आया था आदिवासी सम्मेलन में शिवराज ने धड़ाधड़ घोषणाएं कर दीं। मैंने पूछा ये पूरी हुई या नहीं तो उन्होंने बताया सभी पूरी कर दी। आदिवासी समाज के लिए मप्र सरकार ने अच्छा रास्ता प्रशस्त किया है। कमलनाथ और बंटाढार की केंद्र में सरकार थी। मनमोहन सिंह पीएम थे, उन्होंने कहा- देश की तिजोरी पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। सबने विरोध किया, मगर वो नहीं माने। अल्पसंख्यक के लिए सरकार डूबी रही। अंतत: 2014 में मोदीजी की सरकार आई। संसद की भूमि को प्रणाम किया और संसद में गए। सांसदों को भाषण दिया और कहा मेरी सरकार आदिवासी, पिछड़ों, दलित और गरीबों की सरकार है। आपको दो विधारधाराओं पर निर्णय करना है। एक ओर अल्पसंख्यकों का अधिकार खजाने पर होने का कहते हैं और मोदीजी कहते हैं गरीबों का अधिकार है। 2014 में मोदी जी बोले। मैं 2023 में आया हूं। इन सालों में मोदीजी ने ढेर सारे बदलाव किए हैं।
कांग्रेस ने कभी आदिवासी बेटा-बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया
कांग्रेस सरकार नारा देती थी, जल, जंगल और जमीन की रक्षा करेंगे। उन्होंने तो नहीं किया मोदीजी ने सुरक्षा और सम्मान भी दिया। मोदीजी ने दो आदिवासी मंत्रालय बनाया। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस घोषित किया। देशभर में 10 जगह पर बिरसा मुंडा, शंकर शाह आदिवासियों के संग्राहलय बनाए। मैं आज बंटाढार और कमलनाथ से पूछने आया हूं, जब आपकी सरकार थी, तब आदिवासी कल्याण का बजट कितना था? मनमोहन सरकार केवल 24 हजार करोड़ रुपया सालाना देती थी। मोदीजी ने बढ़ाकर 1.19 लाख करोड़ का कर दिया। 287 करोड़ रुपया एकलव्य स्कूलों के लिए खर्च करना शुरू किया। इसी बीच आदिवासी को राष्ट्रपति बनाने का काम भी किया। कांग्रेस ने कभी आदिवासी बेटा-बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया।
कांग्रेस की सरकार में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे
मप्र की जनता आशीर्वाद देने के लिए रोड पर निकल रही है। मैंने तीन दिन की शिवराज से रिपोर्ट पूछी। मोदीजी को आशीर्वाद देने हजारों हजार लोग आ रहे हैं। ये बेटियों, युवाओं को आगे बढ़ाने वाली सरकार है। महिला उत्थान की सरकार है। रक्षाबंधन पर शिवराजजी ने बहनों को खुश कर दिया। मन से आशीर्वाद दे रही हैं। विश्व में भारत की छवि सुधारने वाली सरकार है । पाकिस्तान से आए आतंकवादी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। कांग्रेस की सरकार उफ नहीं करती थी। पुलवामा, उरी में हमला हुआ। मगर आतंकवादी भूल गए। सरकार बदल गई है। कांग्रेस की सरकार नहीं है। भाजपा की सरकार है। मनमोहन मौनी बाबा प्रधानमंत्री नहीं हैं। मोदीजी हैं। 10 दिन के अंदर पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के सिर काटकर ले आए।
शिवराज बोले- भाजपा सरकार नहीं चलाती, परिवार चलाती है
मंडला में जनसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बारिश की जरूरत थी, अभी भी जरूरत है। जमकर पानी गिरे। ऐसा गिरे की फसल लहलहा जाए। किसान भाइयों, संकट आ जाए तो घबराना मत, हर संकट से भारतीय जनता पार्टी बाहर निकालेगी। रानी दुर्गावती को कभी कांग्रेस ने याद नहीं किया। जल्द ही यहां मेडिकल कॉलेज का पूजन करने आएंगे। भाजपा सरकार नहीं चलाती, परिवार चलाती है। शिवराज ने पूछा-कांग्रेस ने कभी फ्री में राशन दिया था क्या?। कमलनाथ पर आरोप लगाया कि गरीबों के लिए मकान का पैसा मोदी जी ने दिया, यहां कांग्रेस की पार्टी खा गई। यह पाप कमलनाथ जी ने किया। मंच से लाडली बहनों से सीएम ने पूछा- बताओ कभी कांग्रेस ने भी बहनों के खाते में पैसा डाला था क्या?, जनता से पूछा- मंडला में दो सीट में से एक ही जीते थे, इस बार ऐसी गड़बड़ी नहीं होगी न।
मंडला में आधा घंटा हुई जोरदार बारिश
गृहमंत्री अमित शाह के आने से पहले मंडला में आधा घंटा तेज बारिश हुई। फिलहाल बारिश रुक चुकी है। मंडला में कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद राव उदय प्रताप, अभिलाष पांडे और जबलपुर सांसद राकेश सिंह भी पहुंच चुके हैं।
सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद
शाह की सुरक्षा के लिए हर तरह के चाक चौबंद इंतजाम पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड को जिला प्रशासन ने रेड जोन व नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इन स्थलों के 3 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर प्रतिबंध है।
दोपहर बाद पहुंचेंगे श्योपुर
मंडला के कार्यक्रम के बाद अमित शाह श्योपुर के लिए रवाना होंगे। यहां वे वीर सावरकर स्टेडियम परिसर के बाहर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद नगर के राम तलाई हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। जहां हनुमान जी की पूजा आराधना करेंगे। फिर मेला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचकर मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से भाजपा की एक अन्य जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे