जयपुर:-भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के बनाए जाने के बाद अब पार्टी के बड़े नेता भी प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने की स्थिति बन गई है। कार्यकर्ताओं को जोश देने के लिए पूरी राजस्थान की 19 विधानसभा सीटों रणनीति के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 अप्रैल को भरतपुर आ रहे हैं । उनके कार्यक्रम की सूचना के बाद भाजपा में हलचल तेज है।
भरतपुर संभाग में भाजपा की स्थिति बहुत कमजोर है ऐसे में अमित शाह चाहते हैं कि चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सक्रिय करने के लिए वे 15 अप्रैल को भरतपुर आ रहे हैं। यह बात सही है कि वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां से 13 सीटों पर कब्जा किया था और भाजपा इसी कारण सत्ता से बाहर हो गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा भरतपुर जाकर वहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे। वैसे प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का 13 अप्रैल को दौरा था लेकिन अब उसे निरस्त कर दिया है ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए सीपी जोशी ने अपने दौरे में परिवर्तन किया है।