उदयपुर में अमित शाह का रोड शो शुरू:हाथ हिलाकर किया लोगों का अभिवादन,बरसाए फूल;विधायक फूल सिंह मीणा ने किया गवरी नृत्य

Front-Page Rajasthan Rajasthan-Others Udaipur

उदयपुर:-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर में रोड शो कर रहे हैं। उदयपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो रात करीब 8 बजे देहली गेट चौराहा से शुरू हुआ।

अमित शाह के रथ में सवार होते ही भाजपा नेताओं ने पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया। अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं व जनता का अभिवादन किया। अमित शाह रथ से कार्यकर्ताओं पर फूल बरसा रहे हैं।

करीब 1.3 किलोमीटर का यह रोड शो बैंक तिराहा, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए अस्थल मंदिर पहुंचेगा।