राजस्थान के कोटा में चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (CFCL) की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव के कारण एक स्कूल के बच्चे बीमार हो गए। गैस के असर से कई बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हुई और वे बेहोश होकर स्कूल ग्राउंड में गिरने लगे। कुछ बच्चों को उल्टियां भी होने लगीं।
स्कूल के पास ही स्थित है फैक्ट्री
यह हादसा सिमलिया गांव स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ, जो CFCL की फैक्ट्री की बाउंड्री से सटा हुआ है। हालांकि, फैक्ट्री का मुख्य गेट स्कूल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।
15 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
CFCL हॉस्पिटल के डॉक्टर आर.के. शर्मा ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 15 बच्चों और एक स्टाफ सदस्य को अस्पताल लाया गया। बाद में दो ग्रामीणों को भी भर्ती किया गया। गंभीर स्थिति में 9 बच्चों को कोटा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जांच के आदेश, कलेक्टर ने किया दौरा
कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम को मौके पर बुलाया है। उन्होंने कहा, “फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया है और बच्चों की सेहत की जानकारी ली गई है। गैस लीकेज या जानबूझकर रिलीज किए जाने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।”
बच्चों को कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया
स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमंत कुमार ने बताया कि गैस के असर से बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने अपनी गाड़ी से पहले सात बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, फिर पांच और छात्राओं को ले गए। तीसरी बार लौटकर और बच्चों को कंधों पर उठाकर अस्पताल लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका भी गला जाम हो गया, सिर भारी हो गया और चक्कर आने लगे।
प्रशासन अलर्ट, स्थिति पर नजर
प्रशासन ने फैक्ट्री के गैस रिसाव की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। इलाके में हालात पर नजर रखी जा रही है और प्रभावित बच्चों का इलाज जारी है।