अमृतपाल की तलाश तीसरे दिन जारी:जालंधर में छिपे होने की आशंका, चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर किया, अब तक 114 गिरफ्तारियां

Breaking-News Front-Page National

अमृतसर:-पंजाब में वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। दोनों ने उस सफेद मर्सिडीज कार के साथ सरेंडर किया है, जिसका इस्तेमाल अमृतपाल करते थे। अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल के 4 साथियों को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। इसमें उनके फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी भी शामिल हैं।

अमृतपाल को अदालत में पेश करने के लिए वारिस पंजाब दे के कानूनी सलाहकार इमान सिंह खारा ने रविवार को हाईकोर्ट में अपील की। जस्टिस एनएस शिखावत के आवास हुई सुनवाई के बाद पंजाब सरकार से 21 मार्च तक जवाब मांगा गया है।

अपडेट्स…

  • पंजाब रोडवेज और पनबस की बसें बुधवार को भी नहीं चलेंगी। पंजाब में आज दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सर्विस बंद है।
  • पंजाब सरकार केंद्र से 20 और कंपनियां मांग सकती है। इस मामले पर NIA ने भी नजर बना रखी है।
  • अमृतपाल के लिंक ISI से जुड़ने के अलावा उसे विदेश से फंडिंग मिलने का भी शक है। मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एंट्री किसी भी समय हो सकती है।

अमृतपाल का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से लिंक सामने आया है। अमृतपाल के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हैंडलर होने का भी इनपुट है।

1980 में बना BKI भारत और इंग्लैंड में आतंकी संगठन घोषित है। कनाडा, जर्मनी और इंग्लैंड में सबसे ज्यादा एक्टिव है। BKI के ज्यादातर मेंबर्स पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। वो ISI के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसी आधार पर पंजाब पुलिस की जालंधर रेंज के DIG स्वप्न शर्मा ने कहा है कि अमृतपाल के लिंक ISI से जुड़ रहे हैं। जानकारी मिली है कि अमृतपाल 10 साल दुबई में थे। BKI का हैंडलर बनकर ही 2022 में पंजाब लौटे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल जल्लूखेड़ा गांव में अपनी प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहे थे। पुलिस को उनके घर AKF लिखी कई जैकेट्स मिलीं। यह जैकेट्स पुलिस और आर्मी के कमांडो की जैकेट्स जैसी ही हैं। साथियों से बरामद सारे हथियारों पर भी AKF लिखा मिला। करीबी हरविंदर सिंह से कई अवैध हथियार और 100 से ज्यादा कारतूस मिले।

शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में अमृतपाल का नाम अवतार सिंह खंडा के साथ जुड़ रहा है। अतवार सिंह खंडा पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा के प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा का खास है और ‘बब्बर खालसा UK’ को ऑपरेट करता है।

बब्बर खालसा इन दिनों प्रोजेक्ट K2 पर काम कर रहा है। इसके तहत कश्मीर में भड़काऊ गतिविधियों के साथ-साथ पंजाब में एक बार फिर से खालिस्तान मूवमेंट खड़ा करने की प्लानिंग है। इसीलिए अमृतपाल को पंजाब भेजा गया था। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो 1 सितंबर 2022 को ही एक सभा में कह दिया था कि अमृतपाल के दुबई से पंजाब लौटने के पीछे पड़ोसी देश पाकिस्तान है।

पंजाब में अमृतपाल की तलाश में शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दूसरे दिन, रविवार को पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके से वह कार बरामद कर ली, जिसमें बैठकर अमृतपाल आखिरी बार भागा था। इस कार से पुलिस को एक राइफल, गोलियां और अमृतपाल की कृपाण मिली।

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि अमृतपाल सिंह कार को छोड़ने के बाद एक मोटरसाइकिल पर बैठकर आगे चला गया। अमृतपाल और उसके फरार चल रहे बाकी सभी करीबियों की लास्ट मोबाइल मूवमेंट पंजाब के अंदर ही मिली है।

जानिए शनिवार-रविवार को क्या-क्या हुआ

  • पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल को गिरफ्तार करने का ऑपरेशन शुरू किया। इसे पूरी तरह गोपनीय रखते हुए आसपास के जिलों से रातोंरात पुलिस फोर्स जालंधर में इकट्‌ठा कर ली गई। शनिवार को अमृतपाल के पंजाब में 2 जगह प्रोग्राम थे। पहला प्रोग्राम जालंधर के मलसियां कस्बे और दूसरा प्रोग्राम बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में था। पुलिस ने मलसियां की ओर जाते हाईवे पर सुबह से भारी नाकेबंदी कर दी।
  • दोपहर 1 बजे अमृतपाल का काफिला मैहतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने घेरा डालकर 2 गाड़ियों में सवार 7 लोगों को दबोच लिया। पुलिस को देखते ही अमृतपाल के ड्राइवर ने कार भगा ली। पुलिस की 60 गाड़ियां पीछे लग गई। अमृतपाल के साथियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों से इकट्‌ठा होने की अपील की तो पूरे पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दी गई।
  • शनिवार दोपहर में अमृतपाल को पकड़ लेने की खबर आई मगर पुलिस ने रात में बयान जारी कर बताया कि अमृतपाल फरार है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 78 लोग गिरफ्तार किए गए। हालांकि रविवार शाम तक गिरफ्तार लोगों की संख्या 100 तक पहुंच गई।
  • मोहाली में अमृतपाल के समर्थन में 150 निहंग तलवारें-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। पुलिस ने रोका तो धक्का-मुक्की के बाद निहंगों ने एयरपोर्ट रोड जाम कर दी। इसके बाद यहां RAF के साथ बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर तैनात कर दिया गया।
  • रविवार को अमृतसर पुलिस ने मैहतपुर से पकड़े अमृतपाल के 7 साथियों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया। इनमें गुरलाल सिंह, सवरीत सिंह, अमनदीप सिंह, हरमिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरवीर सिंह और अजयपाल सिंह शामिल है। इनसे 12 बोर की 6 राइफल और 193 कारतूस मिले जो सभी अवैध निकले। केस में अमृतपाल को भी नामजद किया।
  • पंजाब पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के 4 साथियों को रविवार दोपहर होते-होते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा दिया। इन्हें रातोंरात अमृतसर से विशेष फ्लाइट में डिब्रूगढ़ ले जाया गया। इन्हें वहां की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है।