Jaipur :
लगभग 45 दिन चले क्रिकेट महोत्सव “आनन्दा प्रीमियर लीग” का फाइनल मैच 6-नवम्बर को आनन्दा ग्लैडिएटर्स और आनंद ब्लास्टर्स की टीमों के बीच खेला गया।
रोमांच से भरपूर इस आयोजन में कुल 12 टीमों के 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्लास्टर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 55 रन बनाये। ग्लैडिएटर्स की टीम जिसकी बल्लेबाज़ी पूरे टूर्नामेंट में कप्तान चिराग के लिए चिंता का विषय रही, सही समय पर फॉर्म में आयी और ग्लैडिएटर्स ने ये मैच बिना किसी परेशानी के 8 ओवर में ही जीत लिया।
युवा आल-राउंडर ऋषभ शर्मा फाइनल में “मन ऑफ़ द मैच” बने.
दीपक शर्मा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षक बने
आशुतोष व्यास को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया
अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए सपन खंडेलवाल और आशुतोष व्यास को संयुक्त रूप से टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार मिला।