जयपुर:-3 साल बाद जयपुर के सांगानेर स्थित मंगलम आनंदा सोसाइटी में आयोजित हो रहे स्पोर्ट्स वीक के छठे दिन आज पूल(राउंड1,2) हुए मैच खेले गएI स्पोर्ट्स वीक में आज छठे दिन टेबल टेनिस,पूल,बैडमिंटन और बॉक्स क्रिकेट के मैच खेले गए ।
RWA अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट के कहना है कि स्पोर्ट्स वीक में परंपरिक खेलों सटोलिया, रुमाल झपट्टा , रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है ताकि वर्तमान पीढ़ी इन खेलों के जान सके । बिष्ट ने कहा कि इस आयोजन के पीछे सोसाइटी की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के साथ ही सोसाइटी के लोगों को खेलों के माध्यम से एक सूत्र में बांधना भी है । बिष्ट ने कहा कि इस दौरान विभिन्न लोगों द्वारा दिए जा रहे सुझावों पर सकरात्मकता से विचार कर आगामी आयोजनो को और बेहतर किया जाएगा ।
इससे पहले 5 फरवरी सुबह सोसाइटी के सभी ब्लोक् के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से स्पोर्ट्स वीक का शानदार आगाज हुआ । गौरतबल है कि कोरोना के कारण पिछले तीन साल से स्पोर्ट्स वीक का आयोजन नहीं किया गया था । इस दौरान सोसाइटी के दूसरे फेज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया क्योंकि उनके लिए यह पहला मौका था स्पोर्ट्स वीक में शामिल होने का I