Ananda Sports Week Day-7:-आनंदा सोसाइटी में सातवें दिन भी छाया खेलों का रोमांच,टेबल टेनिस,कैरम,पूल,बैडमिंटन और बॉक्स क्रिकेट में छाया रोमांच

Jaipur Sports

जयपुर:-3 साल बाद जयपुर के सांगानेर स्थित मंगलम आनंदा सोसाइटी में आयोजित हो रहे स्पोर्ट्स वीक के सातवें दिन आज पूल(राउंड1,2) हुए मैच खेले गएI स्पोर्ट्स वीक में आज सातवें दिन टेबल टेनिस,पूल,बैडमिंटन और बॉक्स क्रिकेट के मैच खेले गए ।

आज सुबह से ही आनंदा मे खेलो का माहौल बना हुआ पहले वॉलीबॉल का फाइनल खेला गया और फिर स्क्वाश का फाइनल खेला गया सितोलिया,रुमाल झपट्टा और बास्केटबॉल के सेमीफइनल खेले गए दिन मे फुटबॉल का फाइनल खेला गया शाम को खो-खो का फाइनल हुआ और रात को क्रिकेट फाइनल और सीनियर सिटीजन्स क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया I

RWA अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट के कहना है कि स्पोर्ट्स वीक में परंपरिक खेलों सटोलिया, रुमाल झपट्टा , रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है ताकि वर्तमान पीढ़ी इन खेलों के जान सके । बिष्ट ने कहा कि इस आयोजन के पीछे सोसाइटी की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के साथ ही सोसाइटी के लोगों को खेलों के माध्यम से एक सूत्र में बांधना भी है । बिष्ट ने कहा कि इस दौरान विभिन्न लोगों द्वारा दिए जा रहे सुझावों पर सकरात्मकता से विचार कर आगामी आयोजनो को और बेहतर किया जाएगा ।

इससे पहले 5 फरवरी सुबह सोसाइटी के सभी ब्लोक् के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से स्पोर्ट्स वीक का शानदार आगाज हुआ । गौरतबल है कि कोरोना के कारण पिछले तीन साल से स्पोर्ट्स वीक का आयोजन नहीं किया गया था । इस दौरान सोसाइटी के दूसरे फेज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया क्योंकि उनके लिए यह पहला मौका था स्पोर्ट्स वीक में शामिल होने का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *