जयपुर:-सांगोद से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वाइल्ड लाइफ संरक्षण में रूचि नहीं लेने और गलत कार्यशैली से नाराज होकर स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने एक पत्र अशोक गहलोत को लिखकर सीएम गहलोत को अवगत कराया कि आप स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के अध्यक्ष इसके बाद बैठे नहीं हो रही है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा अनुसार अन्ता में गोडावन प्रजनन केन्द्र का विकास होना था, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया। हाल ही में सीएमओ ने आदेश निकाल कर वन विभाग के 39 आईएफएस की सूची के साथ साथ बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। उन्होंने इस्तीफे में बताया कि जानकारी लेने पर पता चला कि विभाग के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री को नजर अंदाज कर तबादले किए जा रहे हैं।