बिजली कटौती से गुस्साएं भाजपाईयों ने हाथों में काले झंडे जीएसएस पर लहरा करके किया प्रदर्शन

Rajasthan Rajasthan-Others

टोंक:-बिजली की अघोषित कटौती, समय पर मीटर की रीडिंग नहीं लेने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को भाजपा मंडल पीपलू अध्यक्ष प्रतापसिंह राजावत के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने जीएसएस पर काले झंडे लहराते हुए प्रदर्शन किया। बिजली निगम के खिलाफ काले झंडे दिखाकर कार्यालय की छत, मुख्य गेट पर बांध दिए।जिस दौरान वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलने से करीब एक घंटा प्रदर्शन कर वहां मिले एक कर्मचारी को चेतावनी देकर लौट आए।  भाजपा मंडल पीपलू अध्यक्ष प्रतापसिंह राजावत ने बताया कि कांग्रेस सरकार में इन दिनों बहुत ज्यादा बिजली कटौती की जा रही है, इससे लोग परेशान हैं। इसके अलावा समय पर रीडिंग नहीं ली जा रही है। हर माह की 10 तारीख को रीडिंग ली जाती है। इसके अलावा जिनके बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें भी समय पर बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। इन तीन प्रमुख समस्याओं को लेकर सुबह भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जीएसएस पहुंचकर काले झंडे दिखाते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वहां एक कर्मचारी मिला। इसके अलावा एक घंटे तक भी कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा। बाद में भाजपा कार्यकर्ता यह कहते हुए लौट गए कि भविष्य में अघोषित बिजली कटौती की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। पंचायत प्रधान रतनी देवी चंदेल, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथसिंह राजावत ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, पूरे राज्य में बिजली का घोर संकट खड़ा हो गया है। चाहें किसान हो या आम उपभोक्ता, इस बिजली के संकट से जूझ रहा है। किसानों को बिजली कटौती के चलते फसल के लिए पानी नहीं मिल पाने से भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक और जहां कांग्रेस सरकार बिजली यूनिट माफी की बात कर राजस्थान की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है तो दूसरी ओर लगातार फ्यूल चार्ज बढ़कर विद्युत बिलों में बढ़ोतरी कर आम जन पर दोहरी मार कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान की जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। प्रदर्शन में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चंदेल, झिराना के पूर्व सरपंच पंकज शर्मा, युवा मोर्चा पीपलू मंडल अध्यक्ष दशरथसिंह राजावत, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रामजीवन मीणा, बद्रीलाल मेहरा, रामजीवन जाट, ओमप्रकाश कुमावत, लादूलाल गुर्जर, भंवर शर्मा, बद्री जाट, श्रवण जाट रामलाल जाट, आनंद जाट, महामंत्री सचिन मेहरा, लादू प्रजापत आदि थे।