अजमेर:-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को अजमेर विकास प्राधिकरण के गिरदावर प्रवीण त्रिवेदी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को गिरदावर भूखंड के नियमन को लेकर रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था।
एसीबी अजमेर के डीआईजी समीर कुमार सिंह ने बताया कि मेरे सभी को शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दी थी कि उसके भूखंड का मौका मायना कर आवासीय पट्टे के नियम के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण का गिरदावर प्रवीण त्रिवेदी ₹ 25 हजार की रिश्वत के मामले में परेशान कर रहा है।
शिकायत का सत्यापन कराया गया । इसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को छापे की कार्रवाई की। कार्रवाई में शिव शक्ति कॉलोनी किशनगढ़ निवासी भूअभिलेख निरीक्षक गिरदावर प्रवीण त्रिवेदी को ₹ 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । शिकायतकर्ता से उसने पहले ही ₹ 5000 की राशि ले ली थी । एसीबी इसके अन्य ठिकानों की भी तलाशी ले रही है।