टोंक:–प्रतिपक्ष दल के नेता टीकाराम जुली ने कहा हैं कि भाजपा के पास जाति,धर्म के अलावा न तो कोई मुद्दा हैं न हीं कोई सिद्धांत न नीति। उन्होंने कहा कि भाजपा राममंदिर के नाम से खुद को चुनाव जितना मानती हैं तो फिर प्रचार क्यों करती हैं सीधे प्रत्याशी खडे करें।
जूली रविवार को जयपुर से हिण्डोली जाते वक़्त टोंक मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ की तरफ से स्वागत कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जूली के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में कांग्रेस दो गुटों में बंटी हुई दिखाई दी। इतना हीं नहीं लोकसभा चुनाव से पूर्व हीं पायलट के समर्थको की गुटबाजी के बाद अलग -अलग दो जगहों स्वागत किया गया।
जूली ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सभी 25सीटें जीतेगी इसमें कोई दौराय नहीं हैं क्योंकि अब जनता भाजपा को समझ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार हैं तथा कॉर्डिंर्टर बैठके ले रहे हैं वही डोटासरा सहित कई प्रमुख नेता एक फरवरी से जिलों मे जाएंगे।
उन्होंने भाजपा को कोसते हुए कहा कि भाजपा पुरानी पेंशन योजना को बंद करेगी तथा नई पेंशन योजना लागू करेगी, वहीं लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा अपनी मनमानी करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़े, मुस्लिम विरोधी हैं इतना हीं नहीं यह तो आरक्षण भी खत्म करने की तैयारी में हैं।
जूली ने कहा कि भाजपा की सोच जनविरोधी हैं चिरंजीवी योजना को बंद कर दिया इतना हीं नहीं इंग्लिश मीडियम स्कूलों मे गरीब के बच्चे नहीं पढ़े यही भाजपा चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चाहे विधानसभा चुनाव में 70सीटे हीं मिली हो हम सरकार नहीं बना पाए लेकिन हमारा वोट प्रतिशत नहीं घटा।
नेता प्रतिपक्ष दल टीकाराम जूली ने कहा कि मेंरे नाम में तो राम हैं वही शबरी के भी राम हैं सिर्फ भाजपा के हीं राम नहीं हैं बल्कि भाजपा तो राम मंदिर के नाम से राजनीती करना चाहती हैं।
नेता प्रतिपक्ष दल के नेता टीकाराम जूली को अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में राज्य की भाजपा सरकार की तरफ से स्कूलों में सूर्य नमस्कार लागू किए जाने का विरोध करते हुए विधानसभा में मुद्दा उठाने की मांग की। जिस दौरान हंसराज गाता, मणिकांत गर्ग, शैलेन्द्र शर्मा, राजेंद्र गोयल, राजीव बंसल, सरताज अहमद, एहसान बाबा, शब्बीर अहमद आदि मौजूद थे।
वही दूसरी तरफ जयपुर से बूंदी जाते समय कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की अगुवाई में नेशनल हाईवे पक्के बंधे पर स्वागत किया।जिनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बेरवा, ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा इरशाद बेग, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती अलका बेरवा ,जरार खान, मूलचंद बेरवा, पार्षद मोहम्मद कमर, मुजीब पार्षद, फिरोज नागोरी ,जावेद चिश्ती, पार्षद विकास लोधी, फौजु राम मीणा, राहुल सैनी आदि उपस्थित थे।