सांगानेर के मंगलम आनंदा मे APL-7 का हुआ शुभारंभ

Jaipur Sports

रिपोर्टर:प्रशांत शर्मा और काव्य शर्मा

जयपुर:-सभी खेल प्रेमियों की चहेती आनन्दा प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का उद्घाटन कल 13 मई को हुआ। उद्घाटन समारोह में सभी 12 टीमों के साथ सीजन 7 की ट्रॉफीज और टीम जर्सियों का अनावरण किया गया ।आनन्दा के उभरते हुए क्रिकेट प्रेमी बच्चों के बीच प्रदर्शन मैच से लीग की शुरुआत हुई जिसमें मौलिक की तूफानी बल्लेबाज़ी और प्रणव शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत गेम चेंजर्स ने डार्क थंडर को परास्त किया । गौरतलब है कि राउंड रोबिन प्रारूप में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन बेहद पेशेवर अंदाज़ से किया जाता है और इसी वजह से सीजन दर सीजन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लगभग 45 दिनों तक चलने वाली इस लीग का उद्घाटन मुकाबला आनन्दा वारियर्स और ब्लास्टर्स के बीच हुआ जिसमें चिराग मदान के हरफनमौला खेल की बदौलत ब्लास्टर्स ने जीत का खाता खोला। वही दूसरे मैच में अंकुर खंडेलवाल की कप्तानी वाली चैलेंजेर्स ने यूनाइटेड चैंप्स को हराया । चैलेंजेर्स की ओर से मैन ऑफ द मैच कार्तिक सफाया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों में 25 रन ठोक डाले ।रविवार को तीन मुकाबले खेले जाएंगे जिसके लिये सभी टीमे अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं ।


दुसरे मैच आनंदा ब्लास्टर्स Vs आनन्दा वारियर्स के बीच खेला गया जिसमे ब्लास्टर्स 2 रन से जीता ब्लास्टर्स की तरफ से चिराग मदान ने 17 रन बनाये और 2 ओवर मे 6 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किये और चिराग को मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया