क़तर : पहले हाफ के पहले 20 मिनट बॉल को अपने कब्जे में रखने के बावजूद क्रोशिया को उस समय पहला झटका लगा जब गेंद लेकर गोल पोस्ट की ओर बढ़ रहे अल्वारेज को गोलकीपर ने गलत तरिके से टैकल किया और उस पर मिली पेनल्टी पर मैसी ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल किया। मैच के 39 वे मिनट में अल्वारेज एक बार फिर अकेले ही बॉल को लेकर क्रोशिया एक गोलपोस्ट की और दौड पड़े और अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल कर दिया। मैच के 69 वे मिनट में मैसी ने अपनी स्किल से क्रोशिया के डफेंडर को छका कर अल्वारेज को पास दिया और अल्वारेज ने इसे गोल में बदल कर अर्जेंटीना को 3 गोल की अजय बढ़त दिला दी। काफी कोशिशक के बाद भी क्रोशिया इस बढ़त को कम नहीं कर सकता और अर्जेंटीना ने यह मैच जीत कर वर्ल्ड कप फूटबाल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।