फुटबॉल वर्ल्ड कप…मैसी के गोल से जीता अर्जेंटीना:मैक्सिको को 2-0 से हराया, लियोनल ने मैराडोना के रिकॉर्ड की बराबरी की

FIFA - World Cup 2022 Sports

दोहा :-2 बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना ने कतर वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें कायम रखी हैं। पहले मुकाबले में बड़े उलटफेर का शिकार हुई इस टीम ने मैक्सिको पर 2-0 की जीत दर्ज करते हुए वापसी की। हालांकि, टीम को नॉकआउट में प्रवेश करने के लिए एक दिसंबर को पोलैंड से आखिरी लीग मुकाबला जीतना ही होगा।

अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मैसी और एंजो फर्नाडो ने एक-एक गोल दागे। यह लियोनेल मैसी का 21वां मैच था। इसी के साथ उन्होंने अर्जेंटीना के ऑलटाइम ग्रेट डिएगो माराडोना के 21 मैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

अर्जेंटीना ने मैक्सिको पर लगातार 11वीं जीत दर्ज की है। उसे पिछली हार 18 साल पहले 2004 में कोपा अमेरिका में मिली थी। तब मैक्सिको 1-0 से जीता था।

लुसैल स्टेडियम में शनिवार-रविवार रात को अर्जेंटीना के लिए पहला गोल लियोनल मैसी ने 64वें मिनट में दागा। 35 साल के स्टार फुटबॉलर ने एंजेल डि मारिया के पास पर पेनल्टी बॉक्स के बाहर से गोल दागा। यह मैसी का 8वां वर्ल्ड कप गोल था। मुकाबले का दूसरा गोल युवा एंजो फर्नाडो ने 87वें मिनट में दागा। वे कॉर्नर के बाद बाद मैसी के छोटे पास को बॉक्स के अंदर तक लेकर गए और दर्शनीय गोल दागा।

अर्जेंटीना ने 7 मैच बाद क्लीन शीट किया
मैसी की टीम ने 7 वर्ल्ड कप मैचों के बाद क्लीन शीट किया है। पिछली दफा उसने 2014 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऐसा किया था। तब नीदरलैंड के साथ वह मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा था। हालांकि, पेनल्टी में टीम फाइनल में प्रवेश कर गई।

मैक्सिको ने वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना से चारो मैच हारे
मैक्सिको ने वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए चारों मुकाबले गंवाए हैं। अर्जेंटीना के खिलाफ सबसे अधिक वर्ल्ड कप गंवाने के मामले में वह नाइजीरिया से पीछे हैं। नाइजीरिया अर्जेंटीना से 5 मुकाबले हारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *