- पत्रकार पद्माकर शर्मा व पड़ौसी के घर वारदात को अंजाम
- नींद में श्याम नगर पुलिस, लुटेरों के हौसले बुलंद
- रिटायर्ड फौजी पर हमला कर फरार हुए हथियारबंद लुटेरे
- सूचना के डेढ घंटे बाद पहुंची श्याम नगर थाना पुलिस
जयपुर, 2 मई। राजधानी में सिलसिलेवार बढ़ रही चोरी व लूट की वारदातों के बाद जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चोर व लुटेरों के सामने पूरी तरह हथियार डाल दिए हैं। बदमाशों के नेटवर्क के सामने पुलिस का सिस्टम पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। हालात ये हैं कि एक घंटे भी आपका घर सूना रह गया तो चोर-लुटेरे आपकी के जीवन भर की कमाई लूट ले जाएंगे और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाकर इतिश्री कर लेगी।
राजधानी जयपुर की पॉश कॉलोनी श्याम नगर में आज अलसुबह हथियारबंद लुटेरों ने दो फ्लैटों में लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया और रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए।
लूट की वारदात पत्रकार पद्माकर शर्मा और उनकी पड़ौसी शिवानी शर्मा के फ्लैट में आज सुबह करीब पौने सात बजे हुई। तीन लुटेरे एक बाइक पर सुबह करीब 6.45 बजे श्याम नगर की लक्ष्मण कॉलोनी में लक्ष्मण पथ स्थित प्लॉट नंबर 162 में बने फ्लैटों में दाखिल हुए। तीनों लुटेरे बाहर बाइक खड़ी कर पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर जी-1 और जी-2 में पहुंचे और सरिए से ताला तोड़कर पहले नकाबपोश लुटेरों ने पत्रकार पद्माकर शर्मा के फ्लैट नंबर जी-1 को निशाना बनाया। चोर अंदर कमरे में पहुंचे और अलमारी खोलकर लाखों रुपए की नकदी और ज्वेलरी बैग में भर ली।
लुटेरों ने शर्मा के बच्चों के कमरे को पूरी तरह खंगाला और गुल्लक तोड़कर वहां से भी नकदी चुराई। जिस समय वारदात हुई तब शर्मा फ्लैट में नहीं थे। वे अपनी पत्नी के साथ बीती रात अपनी बेटी के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। इसके बाद लुटेरों ने सामने वाले फ्लैट जी-2 में भी इसी तरह से ही लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां भी अलमारियों को पूरी तरह से खंगाल कर लाखों रुपए की नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। जी-2 फ्लैट में शिवानी शर्मा अपने परिवार सहित रहती है जबकि उनके पति जयपुर से बाहर रहते हैं। बदमाशों ने दोनों वारदातों को 15 मिनट में अंजाम दिया और निकल गए। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। हालांकि बाद में श्यामनगर पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
रिटायर्ड फौजी ने रोका तो किया हमला
दोनों वारदातों को अंजाम देकर जब तीनों लुटेरे नीचे बैग लेकर उतर रहे थे तो नीचे मौजूद रिटायर फौजी पर्वत सिंह ने उन्हें टोका तो लुटेरों ने उन पर सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद पर्वत सिंह ने शोर मचाया और जान बचाकर भागे। इस बीच तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
4 माह बाद फिर वारदात, पुलिस कार्रवाई के नाम पर एफआर
श्याम नगर थाना पुलिस की लचर पुलिसिंग का आलम ये है कि जिस फ्लैट नंबर जी 2 में आज वारदात हुई वहां 31 दिसंबर को भी चोरी की घटना हुई थी जिसकी एफआईआर श्याम नगर थाने में दर्ज कराई लेकिन घटना के कुछ दिनों बाद परिवादी के मोबाइल पर थाने से एक मैसेज आया था कि आपका माल बरामद हो गया है। परिवादी ने जब थाने में इसकी जानकारी चाहिए तो पुलिस वालों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि गलती से मैसेज पहुंच गया होगा, हमने तो मामले में एफआर लगा दी है।
स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त
लूट की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने के बावजूद भी श्याम नगर थाना प्रभारी सहित कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे बाद थाना प्रभारी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि पुलिस नींद में है और लोगों के घर उजड़ रहे हैं।