पायलट के क्षेत्र टोंक में चांदना का शक्ति प्रदर्शन, हाइवे पर लगा जाम

Jaipur Rajasthan Trending Uncategorized

जयपुर : राजस्थान के खेलमंत्री अशोक चांदना ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में शक्ति प्रदर्शन किया। अशोक चांदना  ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए समर्थकों के साथ सड़कों पर उतर कर बड़ा सियासी संदेश दिया है। बता दें सचिन पायलट और चांदना के बीच पुरानी अदावत है। चांदना ने आज शक्ति प्रदर्शन कर पायलट कैंप के गुर्जर विधायकों को संदेश दिया है कि समय आने पर वह माकून जवाब देने के लिए तैयार है। 

खेलमंत्री अशोक चांदना का काफिला जयपुर से टोंक के लिए रवाना हुआ ओर टोंक सीमा पर पहुंचते ही उनके समर्थकों की संख्या हज़ारों में पहुंच गई। टोंक जिले के नेशनल हाइवे 52 पर चांदना का स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक चांदना के फोटो और बैनर लगी गाड़ियों के साथ उनके जन्मदिन का जश्न मनाते नजर आए। चांदना के जगह-जगह स्वागत के चलते नेशनल हाइवे 52 के पर काफी समय तक जाम के हालात बने रहे। हालांकि, इस दौरान पायलट समर्थक कांग्रेस नेताओं ने चांदना के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।

टोंक के कांग्रेस नेताओं ने बनाई दूरी 

चांदना ने टोंक में एक निजी मैरिज गार्डन के बाहर यूथ कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजेब खान के नेतृत्व में तलवार से 12 केक काट कर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। वहीं इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए चांदना ने कहा कि वह चाहते है कि प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर हम खरे उतरे। उन्होंने कहा कि उनका अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम था ऐसे में उनके पुराने साथियों को उनके इस रूट से गुजरने की सूचना मिली, इसलिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। बता दें सचिन पायलट ने आज ट्वीट कर अशोक चांदना को जन्मदिन की बधाई दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *