समय कुछ ठीक कर देता है : पायलट के बयान पर गहलोत प्रतिक्रिया

Politics Rajasthan

एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा कि समय कुछ ठीक कर देता है। अशोक गहलोत ने NDTV से बातचीत के दौरान सचिन पायलट को गद्दार कहा था और अब एक बार फिर उन्होंने इसी न्यूज चैनल से बातचीत में पायलट को लेकर अपनी बात रखी है।
इस इंटरव्यू में अशोक गहलोत से पूछा गया था कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा चल रही, तो दिल भी जुड़ रहे हैं क्या? इसपर गहलोत ने कहा कि राजनीति में कई बार घटनाएं, दुर्घटनाएं होती रहती हैं। समय के साथ तो सब ठीक हो जाता है। जो कांग्रेसी ईमानदारी रखता है उसका पहला लक्ष्य यह होना चाहिए कि आज देश के अंदर बहुत कुछ गलत हो रहा है। साहित्यकार, पत्रकार सब जेल में जा रहे हैं…क्या-क्या नहीं हो रहा है आज देश में, तो चुनौतियां बहुत बड़ी हैं लोकतंत्र के लिए भी। तो पार्टी की ड्यूटी है कि इन सब मुद्दे पर काम करे। पार्टी ने आजादी से पहले और आजादी के बाद भी त्याग और बलिदान दिये हैं। तो ऐसे वक्त देश को एक रखने की जरूरत है। ऐसे वक्त में कांग्रेस का देश में मजबूत रहना बहुत बड़ी चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *