इलेक्शन कमीशन पर बरसे अशोक गहलोत:सीएम बोले-लोग शादी-ब्याह के लिए रुपए लेकर जाते,गाड़ियों की तलाशी कर परेशान करते है

Politics Rajasthan Rajasthan-Others

नीमकाथाना:-सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दम पर राज करना चाहती हैं। इलेक्शन कमीशन की देखरेख में 3-4 हजार लोगों की गाड़ियों को रोक-रोकर पूछताछ की जा रही है। अभी शादी-ब्याह हो रहे है। राजस्थान भर में लोग लाखों रुपए लेकर जा रहे है। किसानों को भी खेती से इनकम हुई है। इलेक्शन के लिए कहीं मोटा पैसा जा रहा है तो उसे पकड़ो। आम लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है। वह कैसे अपना घर चलाएगा और शादी-ब्याह करेगा? नीमकाथाना में जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दम पर राज करना चाहते है। बिना गलती बेटों को बुलाया जा रहा है। इन्हीं के नेता झूठे आरोप लगाते है। नोटिस दे रहे है।