दिव्या मित्तल के झूंझुनूं के चिड़ावा आवास पर भी सर्च

Rajasthan

मनोज टांक
झूंझुनूं

अजमेर एसओजी में कार्यरत एएसपी दिव्या मित्तल पर दो करोड़ की रिश्वत के मामले में एसीबी कई ठिकानों पर सर्च चलाए हुए है। इनमें से एक जगह झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में भी है। जहां पर सीनियर आरपीएसी दिव्या मित्तल का पैतृक मकान है। चिड़ावा कस्बे की पिलानी रोड पर दिव्या मित्तल का पैतृक मकान है। जहां पर उनके माता—पिता रहते है। एसीबी झुंझुनूं की टीम ने आज सुबह आठ बजे एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में इसी पैतृक मकान में सर्च शुरू किया। जो अभी तक जारी है। संभावना है कि यह सर्च देर शाम तक जारी रहेगा। एसीबी मुख्यालय के निर्देशन में झुंझुनूं एसीबी सारी जानकारियां जुटाने के लिए पूरे घर का सर्च कर रही है। इधर, दिव्या मित्तल पर केस दर्ज ​होने के बाद चिड़ावा में आज यह सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दें कि दिव्या मित्तल का परिवार मूल रूप से हरियाणा निवासी है। लेकिन कई दशकों से उनका परिवार चिड़ावा में रहता है दिव्या मित्तल को अर्रेस्त कर्लिया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *