SOG ASP दिव्या मित्तल को एसीबी न्यायालय ने 20 जनवरी तक भेजा रिमांड पर

Ajmer Rajasthan

अजमेर :-अजमेर में करोड़ों रुपए की नशीली दवा तस्करी मामले में जांच कर रही अजमेर SOG की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को एसीबी ने जांच के घेरे में ले लिया है. एसीबी ने सोमवार  सुबह अजमेर ,उदयपुर ,झुंझुनू और जयपुर में दिव्या मित्तल के पांच ठिकानों पर एक साथ सर्च किया गया. जिसके बाद एसबी ने मित्तल को जयपुर में गिरफ्तार कर मामले में तफ़्तीश शुरू की.

वही आज जयपुर एसीबी की टीम मित्तल को अजमेर एसीबी न्यायालय लेकर पहुंची ओर न्यायालय में पेश किया. इस दौरान एसीबी के अधिकारियों ने मित्तल से पूछताछ के लिए 4 दिन का पीसी रिमांड मांगा

इस दौरान मित्तल के अधिवक्ता ने 3 अलग अलग तर्क देते हुए रिमांड नहीं देने की बात कही, लेकिन न्यायालय में काफी देर चले डिस्कसन के बाद 20 जनवरी तक रिमांड के आदेश दिए. वहीं एसीबी ने पूरे मामले में जानकारी देने से मीडिया से दूरी भी बनाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *