महाकुंभ के 9वें दिन गंगा जल की सुरक्षा के मद्देनजर ATS और डॉक्टरों की टीम ने जल जांच शुरू कर दी है। संगम पर पानी की नियमित जांच पहले भी होती रही है, लेकिन अब सुरक्षा को और सख्त किया गया है।
सुबह 8 बजे तक 16 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। अब तक कुल 8.5 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। आज उद्योगपति गौतम अडाणी महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा करेंगे और संगम में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे।
महाकुंभ में बड़े आयोजन और मंत्रियों की बैठक:
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया अब निरंजनी अखाड़े में रहेंगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल कैबिनेट बैठक करेंगे। कई मंत्री आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, और अन्य शामिल हैं।
रेलवे का बड़ा झटका:
महाकुंभ के दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व—मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दौरान रेलवे ने अचानक लंबी दूरी की 29 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।