35टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब के 70 टुकड़े कर ने के लिए हमला ..दिल्ली श्रद्धा वालकर हत्याका ंड से जुड़ी खबर”

Front-Page National

नई दिल्ली  : श्रद्धा वालकर के 35टुकड़े करने वाली आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार को तलवार लेकर कम से कम 2 लोगों ने हमला किया, जो हिंदू सेना से होने का दावा करते हैं। हमला 70 टुकड़े करने की नीयत से करने की बात सामने आ रही है ,लेकिन पुलिस आफताब को बचाने में कामयाब रही। ये हमला दिल्ली में एफ़ एस एल कार्यालय के बाहर किया गया है। आफताब पूनावाला (28) पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है।

आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा। वह कई दिन तक आधी रात को उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में फेंकने के लिए जाता रहा। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर आए दिन झगड़ा होता था।

ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर ही पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी। श्रद्धा महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई की निवासी थी। इन दोनों की मुलाकात मुंबई में डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ के जरिए हुई थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई में एक कॉल सेंटर में साथ काम करना शुरू किया और दोनों के बीच वहीं से प्रेम संबंध शुरू हुए।बाद में वे दिल्ली आ गए थे।

“आफताब के 70 टुकड़े करने थे, उसने हमारी बहन के 35 टुकड़े किए,’ बोला हमलावर”

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को दिल्ली पुलिस सोमवार को एफएसएल लैब लेकर पहुंची थी। यहां दिनभर उससे पूछताछ की गई। शाम को जैसे ही पुलिस आफताब को लेकर वज्र वाहन में बैठाकर निकली तो कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में ले लिया। निगम गुर्जर नाम के इस शख्स ने चौंकाने वाली बात कही है। हमलावर निगम गुर्जर ने कहा- आफताब को काटना था। हम गुरुग्राम से 15 लोग आए थे।सभी लोग सुबह दिल्ली आ गए थे और वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे थे। लैब के बाहर रैकी करते रहे। गुर्जर ने पुलिस पूछताछ में कहा कि आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे। उसने कहा कि आफताब ने हमारी-बहन बेटी के 35 टुकड़े किए थे। इसी बात से गुस्सा था। आफताब की हत्या करके ही वापस लौटना था,लेकिन पुलिस ने रोक लिया। ये सभी लोग कार से आए थे। एक मारुति कार को पुलिस ने बरामद कर लिया।

निगम गुर्जर के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को बरामद कार में हथौड़ा, विकेट, तलवारें मिली हैं। निगम गुर्जर ने कहा- आफताब ने हमारी बहन बेटी का कत्ल किया है। हम उसी तरह घटना को अंजाम देने वाले थे। आफताब ने हमारी बहन के 35 टुकड़े किए थे, हम उसके 70 टुकड़े करते। पूरा प्लान बनाकर ही घर से निकले थे लेकिन पुलिस ने रोक लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *