इस बार नीलामी का आयोजन देश के बजाय विदेश में होने वाला है
दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसको लेकर बीसीसीआई ने पहले ही फ्रैंचाइजियों को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने का आदेश दे दिया है. रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है. इस बीच बीसीसीआई की ओर से बड़ी अपडेट आ रही है जिसके तहत इस बार नीलामी का आयोजन देश के बजाय विदेश में होने वाला है.
तुर्की में आयोजित हो सकता है आईपीएल 16 का ऑक्शन
रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों की नीलामी को वैश्विक बनाने के लिये बीसीसीआई आईपीएल 2023 की नीलामी का आयोजन इस्तानबुल में आयोजित करा सकते है. नीलामी के आयोजन के लिये यह तुर्कीश शहर सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरा है जहां पर 16 दिसंबर को नीलामी का आयोजन किया जा सकता है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अरुण धूमल के नेतृत्व वाली आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने बीसीसीआई एडमिनिस्ट्रेशन को टर्की में मिनी ऑक्शन कराने का विकल्प दिया है. इसको लेकर बीसीसीआई के अधिकारी लगातार फ्रैंचाइजियों से संपर्क बनाये हुए हैं और नवंबर के पहले हफ्ते में इस पर फैसला लिया जा सकता है I