सिडनी :- ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा। बारिश से बाधित रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4विकेट पर 475 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। वहीं अफ्रीका 255 रन पर सिमट गई। उसके बाद आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 106 रन बना कर कंगारुओं के क्लीन स्वीप के मनसूबे पर पानी फेर दिया।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों टेस्ट जीते हैं। ब्रिस्बेन में खेला गया पहला मैच कंगारुओं ने छह विकेट से जीता था, वहीं मेलबर्न में खेले गए मैच को 182 रनों अपने पक्ष में किया था।
1992 के बाद ऑस्ट्रेलिया में नहीं जीत पाई एक भी टेस्ट
अफ्रीकी टीम 1992 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं पाई हैं। यह छठा मौका है, जब अफ्रीका को बिना एक भी टेस्ट जीतने लौटना पड़ रहा है।
दूसरी पारी में अफ्रीकी की अच्छी बल्लेबाजी
पहली पारी में फ्लॉप रहे अफ्रीकी बल्लेबाज दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया। पहली पारी में केलव 15 रन बना सके ओपनर सारेल इरवी ने दूसरी पारी में 124 गेंदों का सामना कर नाबाद 42 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक कालसन ने भी 61 गेंदों का सामना कर 35 रन बनाए। वहीं टेंबा बावुमा 42 गेंदों का सामना कर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। वहीं अफ्रीका का दूसरा विकेट पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले पैट कमिंस ने लिया।