पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया:17 साल बाद साउथ अफ्रीका को घरेलू सीरीज में हराया; WTC फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-AUS

Front-Page Sports

मेलबर्न :- बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही कंगारुओं ने 3 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम ने 17 साल बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया है। 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2005-06 में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया था।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर गुरुवार को साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 204 रनों पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 575/8 के स्कोर पर घोषित की थी। पहली पारी में साउथ अफ्रीका 189 ही बना सकी थी। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी में 386 रनों की बढ़त मिली।

नाथन लायन को 3 विकेट
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। स्कॉट बॉलैंड को 2 सफलताएं मिलीं। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के हिस्से एक-एक विकेट आया। बाकी 2 विकेट रन आउट के रूप में हुए।

डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मैच
पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (200) और एलेक्स कैरी (111) के शतकों की बदौलत 575 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ (85), ट्रेविस हेड (51) और कैमरून ग्रीन (51) ने भी अर्धशतक जमाए। अफ्रीकी टीम की ओर से एनरिक नॉर्त्या ने सर्वाधिक 3 विकेट और कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले थे।

WTC पॉइंट्स टेबल में अफ्रीका को नुकसान
इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम WTC के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम इस मैच से पहले तीसरे नंबर पर थी। अब अफ्रीकी टीम के 50% पॉइंट्स ही रह गए हैं। वहीं, टीम इंडिया 58.93% अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। श्रीलंका की टीम 53.33% अंक के साथ तीसरे नंबर है। ऑस्ट्रेलिया 78.57% पॉइंट्स के साथ पहले नंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *