ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में दूसरी जीत:पाकिस्तान को 62 रन से हराया;जम्पा ने 4 विकेट लिए;वॉर्नर-मार्श के शतक

Breaking-News Sports

बेंगलुरु:-ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया। टीम को पहली जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान 45.3 ओवर में 305 रन पर ही ऑलआउट हो गया।

ऑस्ट्रेलिया से ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शतक लगाए, दोनों ने 259 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। एडम जम्पा और मार्कस स्टोयनिस ने मिडिल ओवर्स में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया। जम्पा को 4 और स्टोयनिस को 2 विकेट मिले।

यहां से मैच रिपोर्ट…पाकिस्तानी पारी

मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी पाकिस्तानी पारी
ओपनर्स की मजबूत शुरुआत के बाद पाकिस्तानी पारी बिखर गई। ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए। बीच में रिजवान और शकील ने बिखरती पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। लोअर मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार और मोहम्मद नवाज भी असरदार प्रदर्शन नहीं कर सके।

कप्तान बाबर आजम 18, मोहम्मद रिजवान 46, साउद शकील 30 और इफ्तिखार अहमद 26 रन बनाकर आउट हुए। ओपनिंग के बाद शकील-रिजवान के अलावा कोई 50+ की पार्टनरशिप नहीं हुई।

पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, अब्दुल्लाह-इमाम के अर्धशतक
368 का टारगेट चेज करने उतरे पाकिस्तानी ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ओपनर्स ने 127 गेंदों पर 134 रन की साझेदारी की। अब्दुल्लाह 22वें ओवर में 64 रन बनाकर आउट हुए। अपना पहला ओवर फेंकने आए स्टोयनिस ने पहली ही गेंद पर उनका विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की खराब फील्डिंग, 2 कैच छोड़े
ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग कुछ खास नहीं रही। फील्डर्स ने 2 कैच छोड़े। 12वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक का कैच शॉन एबट ने बाउंड्री पर छोड़ दिया। तब उनकी फिफ्टी पूरी नहीं हुई थी। इमाम उल हक को 18वें ओवर में जीवनदान मिला। पैट कमिंस ने मैक्सवेल की गेंद पर उनका कैच छोड़ा। उस वक्त इमाम 48 रन पर खेल रहे थे।

यहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी…

वॉर्नर-मार्श के शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बनाए; शाहीन ने लिए 5 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 368 रन का स्कोर खड़ा किया।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने 10 ओवर में 82 रन बना डाले थे। दोनों ने 203 बॉल पर 259 रन की ओपनिंग साझेदारी कर मजबूत स्कोर की नींव रखी, लेकिन बाद में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने कंगारुओं को 400 रन से पहले रोक लिया।

डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रन की शतकीय पारी खेली। वॉर्नर ने वनडे करियर का 21वां और वर्ल्ड कप का 5 शतक जमाया, वहीं मार्श ने दूसरी सेंचुरी बनाई। शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट चटकाए, जबकि हारिस रऊफ को 3 सफलताएं मिलीं।

पाकिस्तान का खराब फील्डिंग, 3 कैच छोड़े, वॉर्नर को 2 जीवनदान
पाकिस्तान की फील्डिंग काफी खराब रही। डेविड वॉर्नर को 5वें ओवर में ही जीवनदान मिला। शाहीन की गेंद पर उसामा मीर ने वॉर्नर का कैच छोड़ा, तब वे सिर्फ 10 रन बना पाए थे। इसके बाद वॉर्नर ने सेंचुरी जमा दी। सेंचुरी के बाद 33वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक ने उसामा की गेंद पर वॉर्नर का कैच छोड़ा। तब वॉर्नर 123 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद 35वें ओवर में कप्तान बाबर आजम ने स्लिप पर स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा। गेंदबाजी उसामा कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 203 गेंदों पर 259 रन बनाए। मिचेल मार्श 121 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में ब्रैड हैडिन और शेन वॉटसन ने कनाडा के खिलाफ 183 रन की साझेदारी की थी।

पावरप्ले में बेअसर रहा पाकिस्तानी पेस अटैक, वॉर्नर को जीवनदान
टॉस जीत फील्डिंग चुनने वाली पाकिस्तानी टीम की तेज गेंदबाजी बेअसर रही। शाहीन को छोड़कर हारिस रऊफ और हसन अली ने खूब रन लुटाए। रऊफ के पहले ओवर से 24 रन बनाए।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 10 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला। पारी के 5वें ओवर में शाहीन की बॉल पर उसामा मीर ने आसान कैच छोड़ा। इसका फायदा उठाते हुए कंगारू ओपनर्स ने विस्फोटक अंदाज अपनाया। वॉर्नर फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। टीम ने 10 ओवर के बाद बिना नुकसान के 82 रन बना लिए।

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच के फोटो….

शादाब की जगह उसामा मीर को मौका
पाकिस्तानी टीम ने शादाब खान की जगह उसामा मीर को मौका दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया बिना बदलाव के उतरी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ।