कप्तान एरोन फिंच के साथ टिम डेविड भी हुए चोटिल,कल होगा स्कैन
New Delhi
आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके लिए वह कल स्कैन के लिए जाएंगे। टिम डेविड भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच के पैर की मांसपेशियों में सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान खिंचाव आ गया। फिंच ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा जिससे गत चैंपियन टीम ने आयरलैंड को 42 रन से हराया। फिंच ने 44 गेंद में 63 रन की पारी खेली लेकिन अपनी पारी के आखिरी हिस्से के दौरान उन्हें विकेटों के बीच दौड़ लगाते हुए परेशानी में देखा गया। उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। पैंतीस साल के फिंच ने आयरलैंड की पारी के दौरान पूरे समय क्षेत्ररक्षण नहीं किया। आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई।
फिंच ने मैच के बाद कहा, ”कल मैं स्कैन के लिए जाऊंगा, पहले भी मैं इससे (पैर की मांसपेशियों में चोट) परेशान रहा हूं। स्थिति इस समय खराब नहीं दिखती लेकिन देखते हैं कि स्कैन में क्या पता चलता है।”
सिंगापुर में जन्मे ऑलराउंडर टिम डेविड ने भी आयरलैंड की पूरी पारी मैदान के बाहर बिताई लेकिन फिंच ने कहा कि उन्हें जकड़न की समस्या थी और एहतियात के तौर पर वह क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए फिंच ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था लेकिन उन्हें खुशी है कि टीम अच्छा स्कोर बना सकी। उन्होंने कहा, ”यह एक अच्छा प्रदर्शन था। उस विकेट पर 180 रन अच्छा स्कोर था। हमें पता था कि हमें नींव जल्दी रखनी है और चार-पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं ले सकते।”