मैक्सवेल या वार्नर को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
New Delhi
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में इंग्लैंड के खिलाफ करो मरो मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह कोरोना पॉजिटिव होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 15 स्कॉयड में शामिल एडम जंपा का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल सके थे। हालांकि मैथ्यू वेड में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, ऐसे में उनके खेलने की संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई 15 स्कॉयड में उनके अलावा विकेटकीपर नहीं है।
वार्नर या मैक्सवेल कर सकते हैं कीपिंग
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अगर मैथ्यू वेड नहीं खेल पाते हैं, तो डेविड वार्नर या ग्लेन मैक्सवेल कीपिंग कर सकते हैं। हालांकि कप्तान एरोन फिंच भी घरेलू मैच में कीपिंग कर चुके हैं। गुरुवार को मैक्सवेल ने प्रैक्टिस के दौरान कीपिंग की। कप्तान एरोन फिंच पहले ही कह चुके हैं कि जरूरत पड़ी तो वार्नर विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
कोरोना को लेकर क्या है ICC के नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी खिलाड़ी को मैच खेलने की इजाजत है।
हारने वाली टीम को हो सकती है मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप एक का यह मुकाबला दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से हारती है तो मुश्किल में पड़ सकती है। अभी ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है और उसका रनरेट माइनस में हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई को इंग्लैंड के बाद आयरलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ना है। वहीं इंग्लैंड नंबर 3 पर है, पर ऑस्ट्रेलिया के बाद उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भिड़ना है।
ऐसे में अगर इंग्लैंड हारती है, तो वह इंग्लैंड से जयादा मुश्किल में पड़ जाएगी। अभी पॉइंट टेबल में टॉप पर न्यूजीलैंड है, जबकि श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के तीन-तीन मैच बाकी है। दोनों टीमों को आपस में भी भिड़ना है। इसके अलावा न्यूजीलैंड इंग्लैंड और आयरलैंड से खेलना है। जबकि श्रीलंका को अफगानिस्तान और इंग्लैंड से खेलना है।