सीकर:-सीकर बाबा श्याम के लक्खी मेले को लेकर आज जिला प्रशासन की बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि इस बार फाल्गुन मेले में श्याम भक्तों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी. व्यवस्थाओं को लेकर आज रिव्यू बैठक की गई है.
इस बार सड़क, पानी, बिजली समेत अनेक व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिलेगा. बाबा श्याम के मेले में आने वाले श्याम भक्तों को बेहतर सुविधा देना हमारा पहला काम होगा. जल्द बाबा श्याम का मंदिर खोला जाएगा, तो वहीं जिला प्रशासन ने भी संपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि इस बार मेले में श्याम भक्तों को बेहतर सुविधा कैसे मिले, इसके लिए पुलिस जाब्ते को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही यातायात व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. जिससे कि जाम जैसी स्थिति नहीं बने