जयपुर, 6 सितंबर। मक्खन की मटकी, फूलों से सजी बांसुरी, मोर पंखी से सजी पोशाकों में नन्हें मुन्हों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कुछ ऐसा ही नजारा था स्टूडियो बिग बॉस की ओर से जन्माष्टमी के पर्व पर बाल गोपाल प्रतियोगिता के आयोजन का। बिड़ला सभागार में बुधवार शाम आयोजित हुए कार्यक्रम में शहर के 200 बच्चों से ज्यादा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फर्स्ट इंडिया ग्रुप के सीएमडी जगदीश चंद्र ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत अट्रेक्शन डांस ग्रुप की ओर से राधा कृष्ण लीलाओं से प्रेरित मनमोहक डांस प्रस्तुति से हुआ। जिसके बाद 6 ग्रुप्स में बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें नवजात बच्चों को माओं ने अपनी गोद में लेकर रैंप वॉक की। इसी के साथ 1 से 3 साल के बच्चों को माता पिता उंगली थामे मंच पर लेकर आए। बच्चों की अठखेलियों और मासूमियत से मोहित हुए जजेज ने सभी ग्रुप्स से सजावट, श्रृंगार और तैयारी को देखते हुए राधा और कृष्ण का चयन किया। जिसके साथ ही बाकी सभी बच्चों को हभागिता के लिए मोमेंटो भेंट स्वरुप दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के बारे में स्टूडियो बिग बॉस स्टूडियो से अशोक राज सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए परिजनों को साल भर इंतज़ार रहता है। ऐसे में कार्यक्रम के घोषणा के साथ ही माओं का उत्साह भी देखने लायक होता है। इसी को देखते हुए हम सिर्फ जयपुर ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों में भी रजिस्ट्रेशन चालू रखते है। इस साल भी जयपुर के साथ ही सवाई माधोपुर, चाकसू, सीकर, अलवर, अजमेर से माता पिता अपने नौनिहालों को शो में का हिस्सा बनाने के लिए शामिल हुए।