अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बालकनी गिरी:यात्रा देख रहे एक युवक की मौत,3 बच्चों समेत 10 घायल

Breaking-News Front-Page National

अहमदाबाद:-अहमदाबाद के दरियापुर काडियानाका रास्ते में मंगलवार शाम एक मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा गिर गया। इसके नीचे रथयात्रा के दर्शन के लिए खड़े लोगों में से एक की मौत हो गई,जबकि 3 बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा सुबह 7 बजे निकली। शाम 5 बजे तीनों रथ दरियापुर पहुंचे। यहां एक मंदिर के पास तीनों रथ करीब 15 मिनट तक रुके रहे। पूजा-अर्चना के बाद रथ कडियानाका इलाके की ओर रवाना हुए, इसी दौरान पास ही यह हादसा हो गया। हालांकि अब रथयात्रा कडियानाका से रवाना हो गई है।

महानगर पालिका ने बरती लापरवाही
इस हादसे के पीछे अहमदाबाद महानगर पालिका की लापरवाही सामने आई है। रथ यात्रा मार्ग के सभी खतरनाक और जर्जर घरों को नोटिस दिया जाना था, लेकिन जांच के बाद भी इस मकान के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। वहीं, जब अभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, तभी महानगर पालिका की टीम नोटिस लेकर घर पहुंच गई।

अहमदाबाद में देश की दूसरी सबसे बड़ी जगन्नाथ रथ यात्रा
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंगलवार को देशभर में निकाली जा रही है। ओडिशा के पुरी में होने वाली रथयात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में होती है। गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह जमालपुर जगन्नाथ मंदिर में परिवार समेत मंगला आरती की।

अहमदाबाद में रथयात्रा सुबह 7 बजे शुरू हुई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाहिंद विधि कर रथ यात्रा की शुरुआत की। इससे पहले सुबह 4.30 बजे भगवान को खिचड़ा हुआ। 6.30 बजे भगवान की तीनों मूर्तियों को रथ में विराजमान किया गया।