बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड पर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने गुरुवार को डच टीम को 25 रन से हराया। इस जीत से बांग्लादेश ने सुपर-8 की दावेदारी को मजबूत किया है, हालांकि नीदरलैंड अब भी रेस में है। हां, 2014 की चैंपियन श्रीलंका सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है।
किंग्सटाउन में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। रिशाद हुसैन इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। नीदरलैंड की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। विक्रमजीत सिंह ने 26 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 25 रन बनाए।बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 बॉल पर हाफ सेंचुरी जमाई। शाकिब ने 19 पारियों के बाद टी-20 इंटरनेशनल में फिफ्टी बनाई है। तंजीद हसन ने 35 और महमूदुल्लाह ने 25 रन बनाए। आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन ने 2-2 विकेट लिए।