हिमाचल में व्यास नदी उफान पर,300 सड़कें बंद:उत्तराखंड में रेड अलर्ट,UP-छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

Front-Page National

नई दिल्ली:-हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से बारिश जारी है। जिसके चलते व्यास नदी उफान पर है। कई जगह लैंडस्लाइड हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद हो गईं। मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए देहरादून समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। शनिवार को 2 और शव बरामद हुए। अब तक कुल 7 शव बरामद किए गए हैं। 4 अगस्त को यहां हुए लैंडस्लाइड में 25 लोग दब गए थे।

IMD के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, यूपी और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।