बूंदी के लाखेरी में यात्रा पहुंची है। दूसरे चरण में रविवार शाम को राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी चल रहे थे। इनके साथ राहुल की भांजी और प्रियंका की बेटी मिराया भी थीं। वो भी कदम से कदम मिलाकर यात्रा में चल रही थीं। राहुल गांधी की यात्रा का ईवनिंग फेज पौने दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था। पापड़ी रेलवे क्रॉसिंग से यात्रा लाखेरी तक 6.5 किलोमीटर का सफर तय किया।
इससे पहले सुबह के फेज में राहुल अचानक हाईवे किनारे बने एक घर में घुस गए। तब यात्रा बूंदी जिले के देहिखेड़ा गांव से गुजर रही थी। घर में 8 साल की बच्ची अक्षिता मिली। बचपन से ही उसकी गर्दन टेढ़ी है। राहुल ने फौरन मंत्री अशोक चांदना को बुलवाया। बच्ची का इलाज करवाने के लिए कहा। राहुल ने बच्ची की मां ममता गोचर से कहा कि इस बीमारी की एक थेरैपी होती है, जिससे इसे आराम मिलेगा। यह ठीक हो जाएगी। राहुल ने अक्षिता और उसके भाई को चॉकलेट भी दी।
इससे पहले आज सुबह करीब छह बजे बूंदी के बलदेवपुरा से आज के सफर की शुरुआत हुई। राहुल गांधी ने बूंदी के देहिखेड़ा गांव में किसानों से भी मिले और उनसे हालचाल पूछा। राहुल ने किसानों से बिजली और पानी पर बात की। अभी जहां से यात्रा निकल रही है वह पूरा नहरी क्षेत्र है।