‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास पोकरण में शुरू, पीएम मोदी बन रहे इसके गवाह; युद्धाभ्यास में आ रहा हेलिकाप्टर क्रैश, पायलट सुरक्षित

Front-Page Rajasthan

जैसलमेर : एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में मंगलवार को तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास चल रहा है। जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाले इस युद्धाभ्यास को ‘भारत-शक्ति’ नाम दिया गया है। इसमें थल सेना, वायु सेना और नौ सेना भारत में बने हथियारों की ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। युद्धाभ्यास में ध्रुव हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के कमांडों को दुश्मनों के ठिकानों तक ले गया और वहां जवानों ने आतंकियों का खात्मा किया। वहीं, तेजस विमान ने दुश्मन के टैंकों पर हमला बोलकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया।

इस बीच जैसलमेर से युद्धाभ्यास के लिए आ रहा एक हेलिकाप्टर जैसलमेर की जवाहर कालोनी के पास क्रैश हो गया । क्रैश हुए हेलिकाप्टर का पायलट सुरक्षित है । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे ।

पोकरण में पीएम ने भारत शक्ति को लेकर कहा कि आज तीनों सेनाओं की स्वदेशी रक्षा प्रणाली की क्षमताओं को देखने का मौका मिलेगा। पोकरण से हर भारतीय का भावनात्मक जुड़ाव है। इस युद्धाभ्यास में वे हथियार प्रणाली शामिल होंगी, जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

पोकरण में होने वाले युद्धाभ्यास में तेजस लड़ाकू विमान के अलावा के-9 आर्टिलरी गन, स्वदेशी ड्रोन, पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर, आकाश, प्रचंड और शॉर्ट रेंज की मिसाइल देखने को मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान के बाद से ही देश की तीनों सेनाएं विकसित सुरक्षित मोबाइल टेलीफोनी जैसी टेक्नोलॉजी के विकास पर केंद्रित हो गई हैं।