राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी : सचिन पायलट

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को गुर्जर नेता विजय बैंसला की ओर से रोके जाने की धमकी के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का भी बयान सामने आया है। पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भाजपा नेता विचलित और व्यथित है और यात्रा में रुकावट डालना चाहते हैं लेकिन राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी।
सचिन पायलट ने बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए तैयार बैठे हैं और चाहते हैं कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा गुजरे। सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस शासित प्रदेश से भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी इसलिए राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का अद्भुत स्वागत किया जाएगा।
राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन यात्रा का स्वागत करेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि यह देश को और लोगों को जोड़ने की यात्रा है यह केवल मन की बात और रेडियो पर बात करने की भी यात्रा नहीं है, लोगों के दुख दर्द को दूर करने की यात्रा है। यही वजह है कि लोग चलकर इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं और अपनी व्यथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बता रहे हैं।
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में 521 किलोमीटर की यात्रा होगी जो 21 दिनों में पूरी होगी और अलवर जिले में पार्टी की बड़ी जनसभा होगी जहां पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करेंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि पहले कहा जा रहा था कि दक्षिण भारत की तरह उत्तर भारत में भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का समर्थन नहीं मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं है उत्तर भारत में भी यात्रा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

सभी के सहयोग से सरकार बनी
सचिन पायलट ने विजय बैंसला के बयान पर कहा कि साल 2013 में हुए चुनाव केंद्र कांग्रेस पार्टी की सीटों पर सिमट गई थी लेकिन उसके बाद 5 साल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने मिलकर मिलजुल कर काम किया और सभी के सहयोग से सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सभी एकजुट हैं और 2023 में फिर से पार्टी की सरकार रिपीट हो सके इसके लिए अभी से ही काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *