समर्थकों के साथ SP कार्यालय के आगे बैठे भाटी,बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो जोधपुर IG ऑफिस भी कूच कर सकते हैं

Loksabha Election Politics Rajasthan Rajasthan-Others

बालोतरा:-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रक्रिया भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन मतदान के दिन हुई घटनाओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन शनिवार को भी देखने को मिल रहा है. बाड़मेर जैसलमेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए.

बता दें कि शुक्रवार को मतदान के दिन बायतु में अपने समर्थकों के साथ हुई मारपीट और गिरफ्तारी की घटना को लेकर भाटी विरोध जता रहे हैं. रविंद्र सिंह भाटी के विरोध को देखते हुए बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है.

रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार सुबह अपने ‘एक्स’ अकाउंट से एक पोस्ट कर बताया था कि मेरे समर्थकों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ मैं 11:30 बजे बालोतरा SP ऑफिस पहुंच रहा हूं. इसके बाद अब भाटी बालोतरा पहुंचे हैं. भाटी के आने से पहले ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. फिलहाल, रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय के आगे धरने पर बैठे हुए हैं.

भाटी ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक पुलिस के उच्च अधिकारी बात करने नहीं आते हैं तब तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना है. भाटी ने दो टूक शब्दों में कहा कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह जोधपुर आईजी ऑफिस भी कुच कर सकते हैं.