मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां कुएं में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से 8 लोगों की मौत हो गई।
गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई कर रहे थे लोग
गांव में गणगौर विसर्जन की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान 35 वर्षीय अर्जुन नामक युवक कुएं की सफाई के लिए उतरा। कुएं में जहरीली गैस की मौजूदगी के कारण वह बेहोश होकर दलदल में फंस गया। उसे बचाने के लिए एक-एक कर सात और लोग कुएं में उतरे, लेकिन सभी दम घुटने से डूब गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। मौके पर SDERF की 15 सदस्यीय टीम पहुंची और करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया।
प्रशासन की आर्थिक सहायता का ऐलान
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हादसे में जान गंवाने वालों के नाम:
- राकेश (21) पिता हरी पटेल
- वासुदेव (40) पिता आसाराम पटेल
- अर्जुन (35) पिता गोविंद पटेल
- गजानंद (35) पिता गोपाल पटेल
- मोहन (48) पिता मंसाराम पटेल
- अजय (25) पिता मोहन पटेल
- शरण (40) पिता सुखराम पटेल
- अनिल (28) पिता आत्माराम पटेल
गांव के गंदे पानी से कुएं में बनी जहरीली गैस
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुएं से सटी एक नाली से गांव का गंदा पानी उसमें जाता था, जिससे कुएं में दलदल और जहरीली गैस बन गई। सफाई के लिए सबसे पहले अर्जुन उतरा था और सबसे आखिरी में उसी का शव बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों में शोक, प्रशासन ने जांच के आदेश दिए
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए सुरक्षा के उपाय करने की बात कही है।