जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार सुबह एक वरिष्ठ परिवहन अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। सीनियर ट्रांसपोर्ट अधिकारी संजय शर्मा के जयपुर, भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सहित 10 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर की जा रही है।
जयपुर, मुरादाबाद और भरतपुर में छापे
एडिशनल एसपी एसीबी अजमेर, भागचंद मीणा ने बताया कि संजय शर्मा विद्याधर नगर स्थित परिवहन कार्यालय में पोस्टेड हैं। कोर्ट से अनुमति लेने के बाद एसीबी की 5 से ज्यादा टीमों ने एक साथ छापेमारी शुरू की। जयपुर के वैशाली नगर, श्याम नगर, और पांच्यावाला में भी जांच जारी है।
टीमें मुरादाबाद में उनके पैतृक घर और भरतपुर के पुलिस लाइन के पास स्थित उनके पुराने घर पर भी छानबीन कर रही हैं। अधिकारी के रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
बड़ी मात्रा में संपत्ति और गोल्ड इन्वेस्टमेंट की आशंका
एसीबी के मुताबिक, संजय शर्मा ने अवैध धन से जमीन और गोल्ड में भारी निवेश किया है। उनकी पत्नी और बच्चों के नाम पर कई बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी मिली है। वैशाली नगर स्थित एसके ज्वेलर्स के यहां भी एक टीम जांच कर रही है।
10 प्रमुख ठिकानों पर सर्च
- कृष्णा नगर, वैशाली नगर, जयपुर – अधिकारी का निवास।
- विद्याधर नगर, जयपुर – अधिकारी का ऑफिस।
- श्याम नगर, जयपुर – रिश्तेदार का अपार्टमेंट।
- कृष्णा नगर, जयपुर – अन्य रिश्तेदार का घर।
- कप्तान कॉलोनी, भरतपुर – पैतृक घर।
- पांच्यावाला, जयपुर – पत्नी के नाम प्लॉट।
- बिलारी, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – चचेरे भाई का घर।
- विद्याधर नगर, जयपुर – रिश्तेदार का घर।
- लक्ष्मी कॉलोनी, सांगानेर, जयपुर – अन्य नजदीकी रिश्तेदार का घर।
- एसके ज्वेलर्स, वैशाली नगर, जयपुर – गोल्ड इन्वेस्टमेंट की जांच।
आगे की कार्रवाई जारी
सूत्रों के अनुसार, एसीबी को कई संदिग्ध दस्तावेज, गोल्ड के बिल और बैंक अकाउंट नंबर मिले हैं। सभी दस्तावेजों को क्रॉस वेरिफाई किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।