3 महीने के कार्यकाल मे जो वादा किया उसे पूरा किया:-भजनलाल
जयपुर:-भजनलाल सरकार की आज दूसरी कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई I जिसमे कही बड़े फैसले लिए गए
- पेट्रोल-डीजल पर 2% वैट हुआ कम,कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी कीमतें,डीजल 1 रूपए 34 पैसे से 4 रूपए 85 पैसे तक सस्ता होगा,पेट्रोल 1 रुपए 40 पैसे से 5 रूपए 30 पैसे तक सस्ता होगा
- राज्य सरकार पर 1500 करोड़ का आएगा भार
- एंटी गैंगस्टर फफ़ोर्स भी काम कर रही है
- 16 दिसंबर को SIT का गठन किया गया
- पेपर लीक मामलो मे जो वादा किया,वो पूरा किया,पेपरलीक मे 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
- राज्य कर्मचारियों का DA 4 फीसदी बढ़ाया गया,46% से 50% बढ़कर हुआ,राज्य के 8 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा,4 लाख 40 हज़ार पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा
- हर विधानसभा को 3 करोड़ की दी स्वीकर्ती,हर विधानसभा मे 5 करोड़ से सड़को की बनाने की दी स्वीकर्ती
- असपताल,पशु अस्पताल और अन्य मदों के लिए 3 करोड़ स्वीकर्त
- चुनाव आयोग ने डेटा वेबसाइट पर किया अपलोड,चुनावी बॉण्ड का डेटा अपलोड,चुनाव आयोग ने SBI से मिली जानकारी का डेटा किया अपलोड
- बिजली मे 1 लाख 60 हज़ार क्रॉस का MOU किया है,राजस्थान बिजली के क्षेत्र मे सर प्लस होगा,बिजली खरीदेंगे नहीं बल्कि बेचेंगे,बिजली के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर होंगे