जयपुर:-लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसके तहत राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन 12 सीटों में से कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के भाग्य का फैसला जनता कर रही है. सुबह 7 बजे के पहले ही बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लग गई. शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. वोटिंग को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, दोनों राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है. पहले फेज के इलेक्शन में दोनों सियासी दलों के दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
दिग्गजों ने डाला वोट: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवोदय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय में अपना वोट डाला. CM भजनलाल ने प्रदेश की जनता से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले. उन्होंने एक बार फिर से राजस्थान की सभी 25 सीट जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की गठबंधन 400 के पार सीटों पर जीत दर्ज करेगी. सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से 25 सीटों पर जीतने की हैट्रिक लगेगी. वहीं हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हाथोज बूथ पर वोट डाला. कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने भी जयपुर के लक्ष्मीनारायणपुरा में वोट डाला. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वैशाली नगर बूथ पर अपना वोट डाला. बीकानेर में अर्जुनराम मेघवाल ने वोटिंग की. तो वहीं चूरू में देवेंद्र झाझड़िया ने भी वोट डाला. चूरू के ही शारदा विधायल में राजेंद्र राठौड़ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तो वहीं नागौर में ज्योति मिर्धा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
प्रथम चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनु, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर लोकसभा सीट के लिए चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान नागौर से ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, चूरू से राहुल कस्वां, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं, इस चुनाव में भरतपुर लोकसभा सीट पर भी सभी की निगाहें बनी हुई हैं, क्योंकि ये जिला सीएम भजनलाल का गृह जिला है.