राजस्थान में जैन समाज का सबसे बड़ा प्रदर्शन:सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल नहीं बनाने की मांग; जयपुर-अजमेर में बाजार बंद, रैली

Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर :- झारखंड स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर जैन समाज में नाराजगी है। राजस्थान में भी समाज की ओर से बीते तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। जैन समाज रैली निकालकर व बाजारों को बंद कर अपना विरोध जता रहा है। आज जयपुर व अजमेर में समाज के लोगों ने अपनी दुकानें व बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया। कोटा, सिरोही, नागौर, झालावाड़ और टोंक आदि शहर में रैली निकाली गई। इधर, जयपुर में भी समाज ने 25 दिसंबर को रैली निकालने का आह्वान किया है। इस विराेध प्रदर्शन में स्कूल-कॉलेजों के बच्चे भी शामिल हैं।

उधर, पवित्र जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन की सूची से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी खुद आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज ने एक चैनल के माध्यम से दी है। उन्होंने इसका श्रेय विश्व जैन संगठन को दिया है।

इसलिए हो रहा है विरोध

2 अगस्त 2019 को तत्कालीन झारखंड सरकार ने केंद्रीय वन मंत्रालय से झारखंड में गिरिडिह जिले के मधुबन स्थित सर्वोच्च जैन शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी ‘पारसनाथ पर्वतराज’ को पर्यावरण पर्यटन व अन्य गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति मांगी थी। इसको लेकर मंत्रालय ने बिना जैन समाज की आपत्ति या सुझाव से अनुमति देने वाली अधिसूचना जारी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *