दिल्ली:-भाजपा ने अब विधानसभा के चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा मुख्यालय पर संगठन महामंत्री बीए संतोष ने शुक्रवार को बैठक ली उसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव लड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री सहित विभिन्न बड़े पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की है।
भाजपा के संगठन महामंत्री अरुण सिंह ने आदेश जारी कर राजस्थान के लिए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। उसके साथ ही उनके सहयोग के लिए गुजरात के नितिन पटेल और हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई को चुनाव का सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ के लिए ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया को चुनाव प्रभारी लगाया गया है। मध्यप्रदेश में श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया है तो रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सह चुनाव प्रभारी लगाया गया है। तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है ।वही सुनील बंसल को शहर चुनाव प्रभारी लगाया गया है।