जयपुर:-सांगानेर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भजनलाल शर्मा के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा क्षेत्र के न्यू सांगानेर रोड ब्राह्मण की थड़ी स्थित कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना और ब्राह्मणों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हुआ।
विधायक प्रत्याशी भजनलाल शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी संगठन में एक छोटे से कार्यकर्ता से लगातार परिश्रम करते हुए प्रदेश के महामंत्री पद पर लगातार तीन बार रहते हुए मेरी मां जैसी भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सांगानेर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी चुना है मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं ,सांगानेर विधानसभा से पूर्व में रिकार्ड मतों से पूमें विजय प्राप्त होती रही है।
भजन लाल शर्मा ने कहा मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं की विधायक के रूप में आपकी सेवा करने का दृढ़ संकल्प लेता हूं और कांग्रेस ने जिस तरीके से तुष्टीकरण के मामले मामले में हिंदुओं के साथ जो दोगला व्यवहार किया है, उसको अब क्षेत्र की जनता को नहीं सहने दूंगा, भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबी हुई कांग्रेस को राजस्थान हमेशा हमेशा के लिए यहां से विदा कर देंगे।
आप सभी जनता ने मेरे पर विश्वास किया है इस विश्वास को मैं कायम रखते हुए मिलकर हम कार्य करेंगे और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेंगे।
भजनलाल शर्मा ने हजारों आमजन और कार्यकर्ताओं से मिलकर सांगानेर क्षेत्र विधानसभा को राजस्थान के अंडर 5 विधानसभा में जहां विकास की गति उसे 100 गुना और तेज होगी, सांगानेर विधानसभा संपूर्ण राजस्थान में मॉडल के रूप में देखा जाएगा जैसे वादे के साथ भजनलाल शर्मा ने जनता से आवाहन किया जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की दुर्दशा की है चाहे वह भ्रष्टाचार में, तुष्टिकरण में, महिला उत्पीड़न में राजस्थान की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और निश्चित ही राजस्थान की विकास की गति फिर से तेज होगी और डबल इंजन की सरकार के साथ सांगानेर विधानसभा के साथ संपूर्ण राजस्थान में विकास कार्य होंगे, परिणाम स्वरूप राज्य के सभी आमजन को इसका लाभ और अमन शांति का उदाहरण निश्चित रूप से देखने को मिलेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के अध्यक्ष समितियां द्वारा और पदाधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया।
कार्यालय उद्घाटन संत महंतो ने भी अपना उद्बोधन दिया बाल मुकुंद आचार्य जी ने कहा हमें भगवा को बचाना है और इस देश को विश्व गुरु बनाना है।
संत भासदानंद जी ने कहा हमें इस राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाना है इस कार्य को सिर्फ मात्र एक मात्र पार्टी है भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है इसको हमें विजय बनाना है तभी यह सपना संकल्प पूर्ण हो पाएगा।
कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में आए नेताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी को जीतने के लिए जनता से आह्वान किया और भारी आवाज में भारतीय जनता पार्टी को जीतने के लिए हुंकार भरी।
कार्यालय उद्घाटन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपाध्यक्ष ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी•आर•चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह,श्रवण बागड़ी, सांसद रामचरण बोहरा,महापौर सौम्या गुर्जर,प्रवासी प्रभारी डा•भरत डागर,जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर (उत्तर) अध्यक्ष श्याम शर्मा,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची,जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र पुरवंशी,सुरेश मिश्रा, बीरधी चंद शर्मा,श्रीप्रकाश तिवाडी,महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य जी,बसंदानंदजी,धनुर्धर जैसे संत महंत, प्रदेश एवं शहर के सभी वर्तमान व पूर्व मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,समाज एवं विकास समितियों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता,सभी मंडल अध्यक्ष,पार्षदगण एवं सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।