कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष मंजूर करें: भाजपा

Jaipur News Politics Rajasthan

पूनिया और राठौड़ बोले- अल्पमत में गहलोत सरकार, BJP मध्यावधि चुनाव को तैयार

Jaipur : राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के सामूहिक इस्तीफे मंजूर करने की मांग को लेकर बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस सरकार पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने क्लेम किया है कि 92 विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफे सौंपे हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- सरकार या तो बताए कि यह पाखंड है। अगर हकीकत है तो स्पीकर से इस बात के लिए अपील करे कि वह इस्तीफे मंजूर करें। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा- कांग्रेस सरकार अल्पमत में है। 102 में से 92 इस्तीफे होने के बाद विधानसभा अध्यक्षों को संविधान और नियमों के अनुसार उन्हें स्वीकार करना चाहिए। बीजेपी मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है। राठौड़ बोले- इस मामले को लेकर बीजेपी जल्द राज्यपाल से भी मुलाकात करेगी।

इस्तीफे दे दिए तो उन्हें स्वीकार करना चाहिए

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- विधायकों ने इस्तीफे दे दिए, इसमें भी बड़ा विरोधाभास है। इस्तीफे दे दिए तो उन्हें स्वीकार करना चाहिए। क्योंकि उन विधायकों की कोई मंशा रही होगी। अच्छी, भली-बुरी, राजनीतिक या जो भी व्यक्तिगत तौर पर हो, लेकिन मंशा तो थी। ताज्जुब की बात है कांग्रेस के मंत्री दफ्तरों को भी एंटरटेन कर रहे हैं। बंगलों में भी काबिज हैं। उन्हें सुरक्षा भी मिली हुई है। वह सरकार की गाड़ियां भी तोड़ रहे हैं। तबादलों की सूचियां भी जारी कर रहे हैं। तो यह कौन सा इस्तीफा है। सरकार या तो बताए कि यह पाखण्ड है, अगर हकीकत है तो स्पीकर से इस बात के लिए अपील करनी चाहिए कि वह उनके इस्तीफे मंजूर करें।

इसका मतलब वो जा रहे हैं, BJP मध्यावधि चुनाव को तैयार

सतीश पूनिया ने कहा- 2018 में जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तब ही से बीजेपी मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है। क्योंकि इस सरकार को जल्दी चले जाना चाहिए था, जितनी देरी हुई उतना ही राजस्थान का अहित हुआ है। किसानों से वादाखिलाफी की गई। बेरोजगारों का अहित हुआ, उनके सपने तोड़े। अपराध के आंकड़ों ने खासकर महिलाओं को शर्मसार किया है। करप्शन के हालात ये हैं कि जीरो टोलरेंस की बात करने वाली सरकार इस वक्त भ्रष्टाचार में पीक पर है। CM अशोक गहलोत के दिल्ली से जयपुर लौटते ही ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में पहुंचने, विकास कार्यों और शिलान्यासों के प्रोग्राम करने, इंवेस्ट राजस्थान समिट में जुटने पर निशाना साधते हुए पूनिया बोले- ये आचरण ऐसा है जैसे चोर सामान समेटने की फिराक में रहता है। CM को खेल भी अभी दिख रहे हैं। समिट भी अभी दिख रहा है और उदारता भी अभी दिख रही है, इसका मतलब है कि वो जा रहे हैं।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रभारी अरुण सिंह ने किया रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजस्थान के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर पूरी रिपोर्ट बताई है। राजस्थान प्रदेश नेतृत्व से मिला फीडबैक पार्टी तक अरुण सिंह ने पहुंचाया है। बीजेपी नेतृत्व ने फिलहाल राजस्थान में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों को वेट एंड वॉच करने को कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के बाद भी गहलोत को CM पद से नहीं हटाए जाने की स्थिति में फिर से हालात बदल सकते हैं।

सचिन पायलट को CM नहीं बनाए जाने पर राजस्थान में पायलट गुट के विधायकों की फिर से बगावत हो सकती है, इस उम्मीद से भी बीजेपी देख रही है। विवाद बढ़ने पर गहलोत खेमे के कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने की स्थिति में बीजेपी का क्या स्टैंड रहेगा। इस पर पार्टी ने स्ट्रैटेजी बनानी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *