भाजपा करती है धर्म और जाति की राजनीति,पायलट ने दावा करते हुए कहा कि मैं टोंक विधानसभा से पहले से अधिक वोटों से चुनाव जीतूंगा

Politics Rajasthan Rajasthan-Others

टोंक:-कांग्रेस सीडब्ल्यूसी के सदस्य सचिन पायलट बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में करोड़ो रुपयों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 

सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट बुधवार को देवली भांची, मंडावर,हथोना,पराना और बरौनी में निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण में  पहले की तरह महंगाई,बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाते हुए केंद्र की एनडीए की सरकार को कोसा। इतना ही नही जाति व धर्म की राजनीति किए जाने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए पायलट ने  ग्रामीणों को भाजपा  से सावधान होने की नसीहत दी। संसद के विशेष सत्र में हाल ही में भाजपा गठबंधन की सरकार की तरफ से  महिला आरक्षण बिल लाए जाने मामले में कहा कि इस बिल को पहले ही हमारी डॉ.मनमोहन सिंह सरकार लाई थी जो राज्यसभा में तो पास हो गया था। 

उन्होंने केंद्र की भाजपा शासित गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब केंद्र संशोधित महिला आरक्षण बिल लाई है जिसका लाभ तुरंत नही मिलेगा क्योंकि इसमें कई पेंच फंसा दिए पहले जनगणना होगी बाद में परिसीमन व  फिर महिला आरक्षण लागू होगा। पायलट ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि यह बिल 9 साल में क्यों नही लाया गया अभी ही क्यों लाई है इसके पीछे वोटों की राजनीति है।

पायलट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक,हिमाचल की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है हाल ही चुनाव में कांग्रेस राजस्थान  सहित पांचों राज्यो में जीतेगी वही  बाद में केंद्र में भी कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनाएगें।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई अच्छी होगी तो  गांव पढा -लिखा होगा वही विकास होगा।उन्होंने कहा कि सिर्फ पैसा देने से गांव का विकास नही होगा इसके लिए जरूरी है गांव में पैसे का सदुपयोग हो ,तथा मोनिटरिंग भी जरूरी है।

उन्होंने केंद्र की भाजपा शासित गठबंधन सरकार को कोसते हुए कहा कि यह चुनाव के समय ही मुद्दे लाती है आज चुनाव आया तो भाजपा के नेता रथों पर चढ़ करके आ रहे है झूंठे आश्वासन दे रहे है।लेकिन कांग्रेस सरकार ने विकास की कड़ी को कभी टूटने नही दी,विकास तभी होता है जब यह अनवरत चले तथा कांग्रेस सरकार ने यही किया है।उन्होंने कहा कि हमारी पिछली कांग्रेस की केंद्र सरकार ने मनरेगा लेकर आई ताकि लोगो को रोजगार मिल सकें। शिक्षा का अधिकार लाई ताकि सबको शिक्षा मिल सकें।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने सभाओं में टोंक विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने की सचिन पायलट से मांग की साथ ही पायलट से मुखातिब होते हुए कहा कि पत्रकार पूछते है कि क्या पायलट टोंक से ही चुनाव लडेंगे यह तय है क्या?पायलट अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष की तरफ देखते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि यह पार्टी तय करती है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा,किसकी क्या जिम्मेदारी होगी?पायलट ने न तो सभाओं में न ही मीडिया से बातचीत में टोंक से चुनाव लड़ने का कोई स्पष्ट संकेत नही दिया सिर्फ इतना ही कहा कि अबकी बार कांग्रेस पहले से अधिक रिकॉर्डतोड़ मतों से जीतेगी।

सचिन पायलट टोंक पहुंचे तो कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा,नगरपरिषद टोंक के सभापति अली अहमद,उपसभापति बजरंगलाल वर्मा,पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा,टोंक शहर कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद बेग, देहात ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य कैलाशी मीणा,पूर्व उपसभापति सलीमुद्दीन खान,सरपंच हंसराज फागणा,दिनेश चौरासिया,रामलाल संडीला,पार्षद राहुल सैनी,निवाई के पूर्व विधायक कमल बैरवा,कांग्रेस के हंसराज गाता,पार्षद रामदेव गुर्जर,भागचंद गुर्जर,मंडावर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच देवलाल गुर्जर, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान,पूर्व उपप्रधान फोजूराम मीणा,बरौनी सरपंच मनभर देवी,शंकर गुर्जर आदि ने स्वागत किया।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के कार्यक्रमों में एसडीएम कपिल शर्मा,तहसीलदार रामधन गुर्जर,पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद,पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता दीन मोहम्मद,सदर पुलिस थानाधिकारी बृजमोहन कविया आदि मौजूद थे।