गंगापुरसिटी : सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा पर जमकर बरसे। आम सभा में गहलोत ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान सरकार गिराने की साजिश रची थी। लेकिन, भाजपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई। कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जीतता कोई है और राज कोई और करता। उन्होंने मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि करोड़ों रुपए देकर विधायक खरीद लिए गए। राजस्थान में भी ऐसा प्रयास किया, लेकिन जनता के आशीर्वाद से यहां सफल न हो सके। उस समय गंगापुर सिटी के विधायक रामकेश मीणा ने सरकार का साथ दिया। उनको वर्ष 2018 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिल पाया। इसका मुझे दुख रहा, लेकिन आपने उनको जिताया और जीतने के बाद सरकार बचाने में उन्होंने मदद की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने डिबस्या मार्ग पर गंगापुर सिटी में 38.50 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल के नवीन भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सम्बोधन में उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि जो योजना हम लेकर आए हैं, वो देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है। हमारी मंशा निर्धन, किसान और महिलाओं को लाभ पहुंचाने की रही है। पिछली बार किसानों के लिए पृथक बजट लेकर आए। इस बार युवाओं के लिए बजट बना रहे हैं। केवल कांग्रेस की सरकार है, जो हर वर्ग की चिंता करती है। उन्होंने बार-बार योजनाओं और कामों को बेमिसाल बताते हुए कहा कि हम जनता की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। गहलोत ने अगली बार फिर सरकार रिपीट करने का आग्रह भी किया। राहुल गांघी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए गहलोत बोले कि वह महंगाई के खिलाफ और लोकतंत्र की मजबूती के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। लाखों की भीड़ इसमे उमड़ रही है। यात्रा 4-5 दिसम्बर को राजस्थान में आ रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री सलाहकार तथा स्थानीय विधायक रामकेश मीना ने कई मांगें रखी, लेकिन कोई घोषणा नहीं कर बजट का इंतजार करने की बात कही। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना, सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार, बामनवास विधायक इंदिरा मीना मौजूद रहीं।