लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा में भाजपा को बड़ी बढ़त, बहुमत से सिर्फ चार सीट दूर

Front-Page National Politics

New Delhi : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को राज्यसभा चुनाव में बड़ी सफलता हाथ लगी है। अप्रैल में राज्यसभा की खाली होने वाली 56 सीटों में से मंगलवार को भाजपा ने 30 सीटों पर सफलता हासिल की है, जिसमें 20 सासंद निर्विरोध चुने गए हैं। भाजपा की इस जीत के बाद इंडी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार को हुए चुनाव के बाद राज्यसभा में पार्टी की संख्या 97 हो जाएगी। जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले NDA की संख्या 117 हो जाएगी।

वहीं नवनिर्वाचित 56 सासंदों के शपथ ग्रहण के बाद राज्यसभा में सदस्यों की कुल संख्या 240 हो जाएगी। सभी सांसदों के शफथ ग्रहण के बाद भाजपा बहुमत के आंकड़े यानी 121 से केवल चार कम है। राज्यसभा में भाजपा के 97 सासंद हैं। वहीं कांग्रेस की बात करें तो, इसके साथ 29 सदस्य हैं। बता दें कि क्रॉस वोटिंग की वजह से बीजेपी को दो अतिरिक्त सीटें – हिमाचल प्रदेश और यूपी से एक-एक भाजपा के खेमे में आ गई है।